लोगों के जेहन में एनआरसी का जबर्दस्त खौफ है. खासकर असम में लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. फिल्म मेकर माहीन मिर्जा ने असम के डिटेंशन कैंप में लोगों से रूबरू हुईं. भोपाल लौटी माहीन मिर्ज़ा से बात की संवाददाता कौशल किशोर चतुर्वेदी.