अयोध्या मामले से हटाए गए राजीव धवन
अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष जमीयत ने वकील राजीव धवन को केस से हटा दिया है. इसकी जानकारी राजीव धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट में दी जिसमें उन्होंने लिखा कि ”मुझे ये बताया गया कि मुझे केस से हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं है. ये बिल्कुल बकवास बात है. जमीयत को ये हक है कि वो मुझे केस से हटा सकते हैं लेकिन जो वजह दी गई है वो गलत है’
- Tags :
- ayodhya
- rajiv dhavan